Home मध्यप्रदेश A woman became a victim of online fraud in Bhopal | भोपाल...

A woman became a victim of online fraud in Bhopal | भोपाल में महिला हुई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार: आरोपी ने लिंक भेजकर ठगे 2 लाख रुपए, पुलिस ने किया मामला दर्ज – Bhopal News

12
0

[ad_1]

भोपाल के निशातपुरा इलाके में एक महिला को जालसाजों ने ऑनलाइन फ्रॉड कर लगभग दो लाख रुपये की चपत लगा दी। साइबर सेल से आए प्रतिवेदन के आधार पर थाना निशातपुरा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

थाना पुलिस के अनुसार, फरियादी पूजा कुमारी (26) भोपाल के संजीव नगर की निवासी है। पूजा को एक दिन व्हाट्सऐप पर इंटरनेशनल कॉल आया। कॉल पर उसे ऑनलाइन निवेश करने की बात कही गई और यह बताया गया कि निवेश करने से अच्छा कमीशन मिलेगा। आरोपी ने पूजा को कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया, जिससे वह उनके झांसे में आ गई।

आरोपी ने पूजा को व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजी। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह इंस्टाग्राम के एक ग्रुप में जुड़ गई। शुरुआत में पूजा से कम पैसे निवेश कराए गए और उसे कमीशन दिया गया। इससे पूजा को इसमें फायदा नजर आने लगा और वह और पैसे निवेश करने लगी।

कुछ समय बाद आरोपी ने पूजा को ज्यादा पैसे निवेश करने की बात कही। पूजा ने अलग-अलग किश्तों में करीब दो लाख रुपये निवेश कर दिए। निवेश करने के बाद पूजा को पहले की तरह कोई कमीशन नहीं मिला। जिस आईडी के जरिए आरोपी इंस्टाग्राम पर पूजा से लेन-देन कर रहा था, वह भी बंद कर दी गई। जिस नंबर से पूजा को कॉल किया गया था, वह भी बंद बताने लगा।

पूजा को जब एहसास हुआ कि वह फ्रॉड का शिकार हो गई है, तो उसने भोपाल के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने जीरो पर कायमी कर मामला थाना निशातपुरा को सौंप दिया। थाना निशातपुरा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here