Home मध्यप्रदेश The revenue department could not remove encroachment on the library site |...

The revenue department could not remove encroachment on the library site | लाइब्रेरी की जगह पर अतिक्रमण नहीं हटा पाया राजस्व विभाग: सर्राफा व्यापारियों ने किया विरोध, प्रशासन ने तीन दिन का और समय दिया – shajapur (MP) News

35
0

[ad_1]

शाजापुर के आजाद चौक में माधव रजत जयंती लाइब्रेरी क्षेत्र से राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को कब्जा हटाने के लिए पहुंची। लेकिन सर्राफा एसोसिएशन के विरोध के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और राजस्व विभाग की

.

भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर ने भी प्रशासन को सात दिन का समय देने के लिए कहा। सर्राफा एसोसिएशन ने एसडीएम से कहा हमें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए सात दिन का समय दिया जाएं। एसडीएम ने मौके पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को तीन दिन में दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया। तीन दिन का समय देने का नोटिस जब राजस्व विभाग दुकानों पर चस्पा कर रहा था तो फिर विवाद की स्थिति बनी। व्यापारी प्रशासन से सात दिन का समय मांग रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है दस्तावेज तीन दिन में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

एसडीएम ने व्यापारियों को बताया लाइब्रेरी शासकीय भूमि सर्वे नंबर 352 रकबा 0.021 हैक्टेयर में बना हुआ है। ऊपर लाइब्रेरी है और नीचे के हिस्से में दुकानें हैं। यह पूरी जमीन राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में शासकीय है। अब सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य कलेक्टर से मिलकर सात दिन का समय मांगेंगे।

तीन दिन का दिया था नोटिस

बता दें, कि शाजापुर के आजाद चौक में माधव रजत जयंती लाइब्रेरी की चल अचल संपत्ति को कलेक्टर के आदेश के बाद शासन के अधीन किए जाने को लेकर राजस्व विभाग ने 12 दुकानदारों को नोटिस जारी किया था और तीन दिन में दुकान खाली करने के निर्देश दिए हैं। लाइब्रेरी के नीचे कुल 14 दुकानें हैं, दो व्यापारियों के पास दो दुकान है, बाकी के पास एक एक दुकान है। ऐसे में तीन दिन बाद भी कब्जा नहीं छोड़ने पर आज राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। सर्राफा एसोसिएशन, भाजपा नेताओं और हिन्दू वादी संगठन के विरोध के चलते तीन दिन का समय एक बार और दिया गया है।

लाइब्रेरी शासकीय भूमि सर्वे नंबर 352 रकबा 0.021 हैक्टेयर में बना हुआ है। ऊपर के हिस्से में लाइब्रेरी और नीचे के हिस्से की भूमि को राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करके विक्रय कर दिया। प्रशासन अब शासकीय भूमि को निजी बनाकर विक्रय करने वालों पर भी कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही शासकीय जमीन को खरीदकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है

इन व्यापारियों को मिले नोटिस

  • कृष्णाबाई पति प्रेमनारायण सोनी, लाल खिड़की शाजापुर
  • शरद पिता प्रकाश कोठारी, स्टेशन रोड शाजापुर
  • शरद पिता प्रकाश कोठारी, स्टेशन रोड शाजापुर
  • प्रेमनारायण पिता जगन्नाथ योगी, नाथवाड़ा शाजापुर
  • श्यामसुंदर पिता कन्हैयालाल, सोमवारिया बाजार शाजापुर
  • कमलकिशोर पिता रतनलाल सोनी, भंसाली मोहल्ला शाजापुर
  • रवि पिता हेमचंद्र जैन, नित्यानंद मार्ग शाजापुर
  • सजनबाई पति सौभाग्यमल सर्राफ, भंसाली मोहल्ला शाजापुर
  • राजेन्द्र कुमार पिता प्रेमकुमार जैन, मारवाड़ सेरी शाजापुर
  • रविशंकर पिता शिवनारायण सिंदल, मारवाड़ सेरी शाजापुर
  • रविशंकर पिता शिवनारायण सिंदल, मारवाड़ सेरी शाजापुर
  • जगदीशनारायण पिता भवानी शंकर, नाग-नागिन रोड शाजापुर
  • कैलाशचंद्र पिता रामचंद्र सिंदल, भंसाली मोहल्ला शाजापुर
  • रविकुमार पिता ज्ञानसिंह जैन, सोमवारिया बाजार शाजापुर

इस मामले में शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया लाइब्रेरी की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए आएं थे। तीन दिन का समय दिया गया था, समय सीमा खत्म होने पर आज कब्जे के लिए आएं थे लेकिन सर्राफा एसोसिएशन ने न्याय हित में सात दिन का समय मांगा था पर उन्हें तीन दिन का समय दिया जा रहा है। तीन दिन में वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।

सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन नवाब ने बताया प्रशासन ने व्यापारियों को 15 जून को नोटिस जारी किया जो 16 जून को मिले। तीन दिन 19 जून को पूरे होना था लेकिन प्रशासन 18 जून को ही कार्रवाई के लिए आ गया। प्रशासन से हमने सात दिन का समय मांगा है लेकिन अभी तीन दिन का समय दिया है। दो व्यापारी बाहर है,वह आ जाएं उसके बाद सभी व्यापारी अपने दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here