[ad_1]
विदिशा में चड्डी बनियान चोर गिरोह सक्रिय हो गया। चार हथियारबंद चड्डी बनियान चोरों ने सरकारी छात्रावास में घुसकर हजारों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस चोरों की तालाश में जुट गई ।
.
विदिशा के इंदिरा कॉम्प्लेक्स में स्थित कन्या छात्रावास में बीती रात चार चड्ढी बनियान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरों के अंदर घुसने की तस्वीरें कैद हुई है। जिसमें छात्रावास के गेट के ऊपर से चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य छात्रावास के दाखिल होते है।
चोर अपने पास हथियार रखे हुए थे । उस समय छात्रावास में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था , कर्मचारी अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने छात्रावास में धावा बोलकर सोने चांदी के जेवर सहित कई कीमती सामान ले गए ।
छात्रावास में तैनात कर्मचारी ने बताया कि सोने चांदी के जेवर और कुछ अन्य चीजों के साथ-साथ टीवी के रिसीवर को कीमत तकरीबन ₹30 हजार की चोरी यहां हुई है। इस पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है। जल्दी ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



[ad_2]
Source link



