Home मध्यप्रदेश Police pulled out two youths trapped under an overturned Isar with the...

Police pulled out two youths trapped under an overturned Isar with the help of JCB, accident happened near Charkheda, both injured were sent to hospital | बेकाबू होकर पलटा आयसर: दबे दो युवकों को पुलिस ने जेसीबी की मदद से निकाला, चारखेड़ा के पास हुआ हादसा – Harda News

36
0

[ad_1]

मंगलवार सुबह करीब दस बजे के आसपास जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम चारखेड़ा के पास एक आयसर बेकाबू होकर पलट गई। आयसर के पलटने से दो व्यक्ति उसके नीचे दब गए थे।

.

घटना की सूचना मिलने पर टिमरनी और ट्रैफिक थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां दोनों का इलाद जारी है।

एसडीपीओ टिमरनी आकांक्षा तलया ने बताया कि आयसर ट्रक (एमपी 08 जीए 4024) पेपर की रद्दी लेकर सिवनी मालवा से इंदौर की ओर जा रहा था। इस दौरान चारखेड़ा की पुलिया के पास पलट गया। जिसमें ट्रक में सवार मनीष और दीपक उर्फ बिट्टू ट्रक के नीचे दब गए।

वहीं ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक के नीच दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस की सक्रियता से दोनों युवकों की जान बच गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here