Home मध्यप्रदेश Minor’s kidnapper caught in 4 months | नाबालिग का अपह्रता 4 महीने...

Minor’s kidnapper caught in 4 months | नाबालिग का अपह्रता 4 महीने में पकड़ाया: अपहरण के बाद बलात्कार और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल – rajgarh (MP) News

12
0

[ad_1]

19 फरवरी को मलावर थाने में दर्ज नाबालिग के अपहरण के मामले में ब्यावरा देहात पुलिस ने 4 महीने बाद आरोपी को हिरासत में लेकर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने मलावर निवासी आरोपी को हिरासत में लेकर बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाकर आरोपी को

.

मंगलवार को ब्यावरा देहात थाना प्रभारी एसआई गोविंद मीणा ने बताया कि 19.02.24 को फरियादी निवासी ग्राम जामी ने मलावर थाना आकर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल को अपहरण कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देहात ब्यावरा में अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी नेहा गौर के मार्गदर्शन में दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास करते हुए सफलता प्राप्त की गई।

मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम घटना दिनांक से ही लगातार बालिका की तलाश में लगी हुई थी। वही मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियों की लगातार विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 15/06/24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बताए हुलिये की एक बालिका अंजनी लाल मंदिर के पास खड़ी है और कही जाने की तैयारी में है।

सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मीना ने अपनी टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना किया, जिन्होने मौके पर पहुंचकर फोर्स की मदद से अपहृता को दस्तयाब कर पूछताछ की अपहृता ने अपना नाम पता बताया जो सही होना पाया गया अपहृता को थाने लाकर कथन वा मेडिकल किया जाकर मामले में धारा 366, 376, 376/2 द भादवि, 3/4, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया और मलावर निवासी आरोपी लेखराज वर्मा को दिनांक 16/06/24 को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पूछताछ के बाद अब जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here