[ad_1]

मंडला जिले के भैसवाही गांव में अवैध रूप से गोमांस का कारोबार करने वाले फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। मंडला एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि मामले फरार प्रत्येक आरोपियों पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे पांच आरोप
.
दरअसल, मंडला के नैनपुर थाना क्षेत्र के भैंसवाही गांव में पुलिस ने शुक्रवार रात दबिश दी थी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान 11 घरों से 150 से ज्यादा जीवित गोवंश और भारी मात्रा में गोमांस, हड्डी, चर्बी सहित अन्य अवशेष मिले थे। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद शनिवार को प्रशासन ने सभी आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी वाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी के 10 आरोपी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जिन पर पुलिस ने अब पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
फरार आरोपियों के नाम
पुलिस के अनुसार इस मामले के फरार आरोपियों के नाम नशीर (30) पिता नवाब कुरैशी, मुईन (40) पिता शहीद कुरैशी,अकील कुरैशी, आबिद (34) पिता असलम कुरेशी, आजम (40) पिता समद कुरेशी, आसिम (40) पिता जलील कुरेशी, बफाती (35) पिता रफीक कुरेशी, सहजद (30) पिता मुन्ना कुरेशी, आदिल (30) पिता जलील कुरेशी, मतीन (45) पिता अब्दुल शाहिद कुरेशी है।
[ad_2]
Source link



