Home मध्यप्रदेश 2 killed due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से 2 की...

2 killed due to lightning | आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत: छिंदवाड़ा के गाडरी ढाना में खेत में बुवाई करते समय हुआ हादसा, चार घायल – Chhindwara News

34
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में मानसून आने से पहले आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है, आज दो अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक पहली घटना गाडरी ढाना में हुई यहां रहने वाली राया भलावी पति विशन भलावी 55 साल खजरी 3 बजे खेत मे खेत में बुवाई करने गए थे तभी बारिश होने के कारण वह पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई आकाशीय बिजली गिरने से राया की मौके पर मौत हो गई जबकि सुखवती कुमरे पति मालचंद कुमरे 50 साल खजरीतरुण उइके 9 साल, कुणाल उइके 10 साल, युग भलावी 7 साल, शिवा कुमरे 12 साल, चिरौंजी पवार 45 साल, अनिकेत पवार 20 साल बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजागोरा में भी गिरी बिजली

ऐसी ही घटना बीजा गोरा में सामने आई जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद हड़कम्प मच गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here