[ad_1]

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई संगठन की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आमसभा की बजाय रोड शो का प्रयोग सफल साबित हुआ है। रोड शो से चुनाव प्रचार का खर्चा बचा, लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक
.
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी विधायकों, जिला अध्यक्षों और प्रदेश संगठन के साथ मिलकर आगामी 4 वर्ष के विकास का रोडमैप बनाएंगे। संभाग प्रभारी, लोकसभा संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव की जीत में मप्र भाजपा की बूथ शक्ति का योगदान अतुलनीय है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें 8% अधिक वोट मिले थे और लोकसभा चुनाव में भी हमारा वोट प्रतिशत करीब 1.5% बढ़ा है। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम तथा पूर्वजों के त्याग से हम हर चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं।
मध्य प्रदेश को हैदराबाद न समझें ओवैसी
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा मप्र में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर दिए बयान पर भी सीएम ने पलटवार किया। प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ओवैसी मप्र को हैदराबाद ना समझें। मप्र गुंडों से लड़ने में सक्षम है।
[ad_2]
Source link



