Home मध्यप्रदेश Passenger bus overturned at Khubat Valley | खूबत घाटी पर पलटी यात्री...

Passenger bus overturned at Khubat Valley | खूबत घाटी पर पलटी यात्री बस: दिल्ली से इंदौर से जा रही थी गाड़ी; अंधे मोड़ पर इससे पहले भी हो चुके हैं हादसे – Shivpuri News

35
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर सवारियों से भरी बस पलट गई। घटना सुबह 5 बजे के लगभग की बताई गई है। इस घटना तीन से चार सवारी घायल हुईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सतनबाड़ा थाना पुलिस ने मा

.

जानकारी के मुताबिक़ कमला बस सर्विस की बस (MP08ZC8927) दिल्ली से सवारियों को भरकर इंदौर के लिए निकली थी। इसी दौरान बस खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और उसी पर पलट गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस थम गई थी जिससे बस में सवार सवारियों को मामूली चोंटे आई है, हालांकि तीन से चार लोग इस घटना में घायल हुए हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

अंधा मोड़ बना हादसों का कारण

खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर इससे पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें कि इस मार्ग का नवीनीकरण किया गया है। बेहतर मार्ग पर दौड़ते तेज वाहन एकाएक खूबत घाटी के अंधे मोड़ पर आकर बेकाबू होकर पलट जाते हैं। निर्माण के समय एनएचएआई की चूक के चलते इसका खामियाजा इस मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों को उठाना पढ़ रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here