[ad_1]
कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय फ्लैग मार्च निकाला और ईद उल अजहा पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे से मनाने की अपील की है। कोतवाली प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि किसी भी पर्व के आते ही कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ईद उल अजहा पर्व को देखते हुए।
.
अपराधियों में खौफ पैदा करने एवं त्यौहार शांति पूर्ण कराने के लिए जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रांरभ होकर बस स्टैंड, छोटी मस्जिद, बडी मस्जिद, जिन्ना चौक, नीलाजंना चौक, शुकवारी, घसियारी चौक, टिग्गा मोहल्ला, एलआईबी चौक, दादू धर्मशाला, ईदगाह मस्जिद, मटन मार्केट, टीपू सुल्तान चौक, हड्डी गोदाम चौक, बस स्टैंड से वापस थाना में समाप्त किया गया।
फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी यातायात, थाना प्रभारी डूंडासिवनी, महिला थाना प्रभारी, सेक्टर मोबाईल, सीसीटीव्ही सर्विलेंस, इंटर सेप्टर वाहन थाना कोतवाली, महिला थाना, डूंडासिवनी थाना स्टाफ व पुलिस लाईन का स्टाफ फ्लैग शामिल रहा। पुलिस ने लोगो से कहा कि यदि को संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस को दें।


[ad_2]
Source link

