[ad_1]
अशोकनगर में ईद उल अजहा का त्योहार सोमवार को मुस्लिम समाज के द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। अशोकनगर, मुंगावली, चंदेरी शाढ़ौरा में अल सुबह से ही मस्जिदों में अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा की गई। जिससे नमाजियों को नमाज मिल सके। अशोकनगर में ईदगाह पर,
.
मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। करीब एक हजार नमाजियों ने जामा मस्जिद में और अन्य मस्जिद ईदगाह, दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत, बाकरखानी, कुमकुम मस्जिद आदि डेढ़ दर्जन मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। प्रभारी तहसीलदार दिलीप दरोगा अपनी टीम के साथ पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
नमाज के बाद सभी ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद घर घर कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम तक चलता रहा। जिसके वेस्टेज मटेरियल के लिए नगरपालिका परिषद ने गड्ढे खुदवा कर उसमें वेस्टेज मेटेरियल दफन करने की अपील की, जिससे गंदगी न हो सकें।

[ad_2]
Source link

