Home मध्यप्रदेश Case of breach of trust in Jabalpur | जबलपुर में अमानत में...

Case of breach of trust in Jabalpur | जबलपुर में अमानत में खयानत का मामला: ज्वेलर्स संचालक के कारीगर ने हड़प लिए 32 लाख के जेवर,पुलिस में शिकायत दर्ज – Jabalpur News

39
0

[ad_1]

जबलपुर पुलिस में एक 42 व्यक्ति के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं। मामला कोतवाली थाना का जहां पर कि ज्वेलर्स संचालक के साथ लाखों रुपए के सोने की दरअसल धोखाधड़ी की गई हैं। सराफा बाजार में राजा सराफ की ज्वेलर्स शॉप हैं। अ

.

22 मार्च को उन्होंने सराफा बाजार में ही स्थित मेघनाथ छिलाई, पालिस केन्द्र के कारीगर मेघनाथ जो कि सिंघई कालोनी दीक्षितपुरा ने रहता हैं। उसे अनफिनिश सोने के जेवर जिसका वजन 560 ग्राम 800 मिलिग्राम फिनिश करने के लिए दुकान जाकर दिए। दिए गए जेवरात की कीमत 32 लाख 50 हजार रूपये हैं। कारीगर मेघनाथ को 4-5 दिनों में सोने के जेवरात फिनिश करके देना थे, लेकिन कारीगर मेघनाथ ने जेवर नहीं लौटाये। राजा ज्वेलर्स के मालिक राजा सराफ ने कई बार फोन करके जेवर लौटाने को कहा तो मेघनाथ हर बार यह बोलता वह अपने गाँव कलकत्ता आया हुआ है, और जेवर जबलपुर सराफा स्थित मेघनाथ छिलाई पालिस केन्द्र की तिजोरी में रखे हैं। चाबी मेरे पास है मैं वापिस आकर जेवर लौटा दूंगा।

कई दिनों तक जब मेघनाथ टालता रहा। 3 मई 2024 को मेघनाथ गांव से वापस जबलपुर आया और दुकान खोली तो तिजोरी में जेवर नहीं थे। कारीगर मेघनाथ ने राजा सराफ को बताया कि जेवर तिजोरी में नहीं हैं, मैं आपके जेवर नहीं दे पाऊंगा। इतना कहने के बाद मेघनाथ दुकान से बाहर आया और फिर गायब हो गया। राजा सराफ में मेघनाथ के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि 32 लाख 50 हजार रुपए जेवरात उसने हड़प लिए हैं। पुलिस ने राजा सराफ की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ने बताया कि सराफा बाजार स्थित मेघनाथ छिलाई पॉलिस केन्द्र के संचालक मेघनाथ के द्वारा राजा सराफ के 560 ग्राम 800 मिलीग्राम के अनफिनिश सोने के जेवर जिसकी कीमती करीब 32 लाख 50 हजार रूपए हैं, उसे बेईमानी पूवर्क स्वयं के लाभ के लिये रखना अथवा उपयोग कर लिया गया हैं। आरोपी मेघनाथ के विरूद्ध धारा 406 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here