Home मध्यप्रदेश Bull dies due to lightning in Barwani | बड़वानी में आकाशीय बिजली...

Bull dies due to lightning in Barwani | बड़वानी में आकाशीय बिजली गिरने से बैल की मौत: सरपंच ने कहा- किसान को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा – Barwani News

38
0

[ad_1]

ग्राम पंचायत धमोड़ी के पुजारिया फल्या में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम शाम 4.30 बजे की है। हादसे के बाद किसान भावसिंग पिता रूपसिंग ने गांव के सरपंच पति को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सरपंच पति ने घटना के बारे मे

.

हादसे के बारे में सरपंच पति टेनसिंग अलावे ने बताया कि सोमवार दोपहर 4.30 बजे बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे हमारे गांव के पुजारा फलिया में रहने वाले छोटे किसान भावसिंग पिता रूपसिंग के खेत के बाड़े में बंधे एक बैल की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। यह प्राकृतिक घटना है। कहीं भी हो सकती है।

आकाशी बिजली गिरने से बैल की मौत हुई।

आकाशी बिजली गिरने से बैल की मौत हुई।

ऐसे में बरसात के दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आसमानी बिजली काफी खतरनाक होती है। ग्रामीण क्षेत्र के बैल, बकरी, चरवाहा और खेत में काम करने वाले लोग मौसम खराब होते ही पेड़ के नीचे शरण लेने पहुंच जाते हैं। जो काफी खतरनाक है। ज्यादातर आकाशीय बिजली पेड़ पर ही गिरती है। जिससे पेड़ के नीचे मौजूद रहने वालों को खतरा होता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here