Home मध्यप्रदेश absconding woman arrested in murder case | हत्या के मामले में फरार...

absconding woman arrested in murder case | हत्या के मामले में फरार महिला गिरफ्तार: 10 हजार का इनाम घोषित था, बेटी से अफेयर के शक में युवक की हत्या की थी – Shivpuri News

13
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के डोभा गांव में 6 मई सोमवार की दोपहर बेटी से अफेयर के संदेह में एक पिता ने अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ मिलकर पड़ोसी के घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोन

.

बेटी से अफेयर के संदेह में उतार दिया था मौत के घाट

शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के डोभा गांव के रहने वाले बड्डे उर्फ भरत कुशवाह को गांव के 20 वर्षीय अरविंद कुशवाह पर शक था कि बेटी के साथ उसका अफेयर चल रहा है। 6 मई सोमवार को अपने भाई धनराज व उसकी पत्नी बोटो बाई के साथ लाठी और कुल्हाड़ी लेकर वह अरविंद कुशवाह के घर पहुंचा।

भरत ने अरविंद की गर्दन पर कुल्हाड़ी हमला बोल अरविन्द को मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी बड्डे उर्फ भरत पुत्र खिंचई कुशवाह (42), धनराज पुत्र खिंचई कुशवाह (38) और भरत की पत्नी बोटो बाई के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में बड्डे उर्फ भरत पुत्र खिंचई कुशवाह और उसके भाई धनराज कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बोटो बाई अभी फरार चल रही थी।

बेटे से मिलने नंदेऊ के घर आई थी महिला, तभी पकड़ा

छर्च थाना प्रभारी हरीशंकर शर्मा ने बताया कि घटना के बाद से आरोपिया बोटो बाई कुशवाह पत्नि बड्डे उर्फ भरत कुशवाह (39) फरार चल रही थी। वह लगातार अपनी रिश्तेदारियों में रहकर छुपती फिर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बोटो बाई कुशवाह अपने 8 साल के छोटे बेटे से मिलने बिलौआ गांव अपने नंदेऊ के यहां आने बाली है। इसी सूचना के आधार पर बोटो बाई कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here