Home मध्यप्रदेश A Scorpion Hiding In A T-shirt Stung The Doctor Of The District...

A Scorpion Hiding In A T-shirt Stung The Doctor Of The District Hospital While Going On Duty – Damoh News

38
0

[ad_1]

A scorpion hiding in a T-shirt stung the doctor of the district hospital while going on duty

इलाज करते डाक्टर

विस्तार


दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर रविवार शाम को ड्यूटी पर आ रहे थे। इस दौरान टीशर्ट पहनते समय बिच्छू ने उन्हें डंक मार दिया। परिजन गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया गया। हालांकि, इलाज के बाद डाॅक्टर की सेहत के सुधार है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आशीष पटैल रविवार शाम घर से ड्यूटी करने जिला अस्पताल आ रहे थे। उन्होंने दीवार पर टंगी हुई टी-शर्ट को पहना तो उसमे छिपकर बैठे बिच्छू ने उन्हें बाएं हाथ में डंक मार दिया। डॉक्टर के चीखते ही परिजन कमरे में पहुंचे और जैसे ही बिच्छू को देखा तो उसे हटाया। इसके बाद डॉक्टर को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अशीष पटेल का इलाज करने वाले डॉक्टर चक्रेश चौधरी ने बताया कि डॉक्टर की सेहत में सुधार है। 

जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर विशाल शुक्ला ने बताया कि डाॅ आशीष पटेल को बिच्छू का डंक लगने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज के बाद सेहत में सुधार हो गया। डॉक्टर पटेल सागर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। तीन महीने के लिए वे जिला अस्पताल आए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here