Home मध्यप्रदेश A scorpion hidden in a T-shirt stung the doctor: He was wearing...

A scorpion hidden in a T-shirt stung the doctor: He was wearing a T-shirt to go from home to the district hospital for duty, but was not able to go for treatment. | टीशर्ट में छिपे बिच्छू ने डॉक्टर को मारा डंक: घर से जिला अस्पताल में ड्यूटी जाने के लिए टी शर्ट पहनसे समय काटा – Damoh News

13
0

[ad_1]

दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर को उनके घर पर एक बिच्छू ने डंक मार दिया। रविवार शाम डॉक्टर आशीष पटेल जिला अस्पताल आने के लिए तैयार हो रहे थे। उन्होंने जैसे ही टीशर्ट पहनी उसमें छिपे बिच्छू ने उन्हें डंक मार दिया। परिजन फौरन उन्हें जिला अस्पताल लेक

.

डॉक्टर पटेल ने बताया कि उन्होंने दीवार पर टंगी टी-शर्ट को जैसे ही पहना बिच्छू ने बाएं हाथ में डंक मार दिया। इलाज करने वाले डॉक्टर चक्रेश चौधरी ने बताया कि साथी डॉक्टर की सेहत बेहतर है।

आरएमओ डॉक्टर विशाल शुक्ला ने बताया कि डॉक्टर आशीष पटेल को बिच्छू का डंक लगने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज के बाद सेहत में सुधार हो गया। डॉक्टर पटेल सागर मेडिकल कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं और तीन महीने के लिए जिला अस्पताल में आए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here