Home मध्यप्रदेश Young man missing from bus stand, police investigating CCTV | बस स्टैण्ड...

Young man missing from bus stand, police investigating CCTV | बस स्टैण्ड से युवक लापता, CCTV खंगाल रही पुलिस: घर से खाटू श्याम जाने के लिए निकला था लौटते समय हुआ लापता – Gwalior News

37
0

[ad_1]

ग्वालियर में खाटू श्याम के दर्शन करने जाने की कहकर निकला अधेड़ लौटते समय लापता हो गया है। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहे की है। घटना का पता उस समय चला जब वह घर नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल बंद मिला तो परिजन पड़ाव थाने पहुंचे और गुमश

.

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब लापता की तलाश के लिए बस स्टैंड और घर के आने जाने वाले रास्ते पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रहे है जिससे उसका सुराग लगाया सके।

यह है पूरा मामला
शिवपुरी निवासी अर्चना सक्सेना ने शिकायत की है कि वह अपने पति प्रदीप सक्सेना के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए गई थी। दर्शन करने के बाद वह वापस आए और रोडवेज बस स्टैण्ड के पास पहुंचने पर पति प्रदीप सक्सेना ने उसे बस से शिवपुरी जाने के लिए बोला और खुद किसी काम से गाजियाबाद जाने की कहकर निकल गया। उसके बाद वह वापस नहीं आया। जिस पर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका मोबाइल लगाया तो वह बंद आ रहा है। अपने स्तर पर तलाश करने के बाद जब उनका पता नहीं चला तो परिजन पड़ाव थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना
पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि एक व्यक्ति की गुमशुदा होने की शिकायत उसके परिजनों ने थाने आकर की थी। परिजन की शिकायत लापता व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी उसे ढूंढ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here