[ad_1]
जल गंगा संवर्धन अभियान के आखिरी दिन और गंगा दशमी के अवसर पर रविवार को तवाडैम पर जल यात्रा निकाली गई। तवा कंट्रोल रूम से डैम गेट तक यह यात्रा निकाली। जिसमें छोटी छोटी कन्याएं सिर पर जल से भरे कलश रखकर शामिल हुई। डैम पर बने जलहरी माता के मंदिर पहुंचे।
.

जहां कार्यपालन यंत्री वीके जैन ने कन्याओं और सभी लोगों को जल का महत्व समझाया। उन्हें जल संरक्षण की शपथजल संरक्षण की शपथ दिलाई। बड़ी संख्या में डैम का स्टाफ मौजूद रहा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन के अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने ग्राम रंढाल में पौधरोपण किया।

पौधों का दान किया और गोवंश रक्षा 2024-25 के अंतर्गत नंदिनी गौशाला रंढाल में गायों को गौ ग्रास अर्पित करते हुए गौ पूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, सीईओ हेमंत सूत्रकार, विकास खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र शर्मा, सहायक पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी आर पी मीना सहित बडी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

[ad_2]
Source link

