Home मध्यप्रदेश Vaishya Mahasammelan welcomed the Prabhatpheri that took place in Indore | इन्दौर...

Vaishya Mahasammelan welcomed the Prabhatpheri that took place in Indore | इन्दौर में निकली प्रभातफेरी का वैश्य महासम्मेलन ने किया स्वागत: माहेश्वरी बंधुओं पर की पुष्पवर्षा, भजनों की भी दी प्रस्तुति – Indore News

15
0

[ad_1]

महेश नवमी पर शनिवार सुबह जानकीनाथ मंदिर गोराकुंड से निकली प्रभातफेरी का पीपली बाजार स्थित वैश्य महासम्मेलन के मंच से आत्मीय एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया गया।

.

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, जिलाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, कैलाशचंद्र खंडेलवाल, संजय विजयवर्गीय, राजेश विजयवर्गीय, नीलेश अग्रवाल, विकास डागा, निर्मल अग्रवाल, प्रमोद खंडेलवाल, अविचल विजयवर्गीय, घनश्याम काकाणी, महेश खंडेलवाल, राजेन्द्र असावा सहित वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों ने प्रभातफेरी में शामिल माहेश्वरी बंधुओं पर पुष्प वर्षा भी की और भजन प्रस्तुत कर सभी बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं समर्पित की। वैश्य घटकों की ओर से जल एवं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ , पेड़ लगाए, ग्रीन इंदौर-क्लीन इंदौर, गोवंश की रक्षा सहित अनेक स्लोगन लिखी तख्तियां भी प्रदर्शित की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here