Home मध्यप्रदेश SP returned from leave, called a meeting at night | छुट्‌टी से...

SP returned from leave, called a meeting at night | छुट्‌टी से लौटे एसपी, रात में बुलाई बैठक: रात भर कांबिग गश्त करने को कहा,  हाई अलर्ट मोड पर पुलिस – Ratlam News

32
0

[ad_1]

एक सप्ताह से छुट्‌टी पर चल रहे रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा शनिवार रात लौट आए। छुट्‌टी से लौटते ही एसपी ने स्टेशन रोड थाना परिसर स्थित पुराने कंट्रोल रुम पर रात करीब 12 बजे शहर के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

.

एसपी ने आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को ताकिद किया। जावरा की घटना को देखते हुए एसपी ने शनिवार रात भर कांबिंग गस्त के निर्देश दिए। देर रात थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बल के साथ निकल गए। जावरा के जागनाथ महादेव मंदिर में गौवंश के सिर काटकर फेंकने के बाद से जिला हाई अलर्ट पर आ गया है।

जावरा में रतलाम के अलावा अन्य जिलो के पुलिस अधिकारी व बल को तैनात कर रखा है। पुलिस अधिकारी हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए है। सूत्रों के अनुसार जावरा मामले में शीघ्र ही एटीएस भी इस मामले में अपनी जांच शुरू करने वाली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here