Home मध्यप्रदेश Jeetu Patwari’s five questions to CM Mohan | जीतू पटवारी के CM...

Jeetu Patwari’s five questions to CM Mohan | जीतू पटवारी के CM मोहन यादव से पूछे 5 सवाल: लाड़ली लक्ष्मी योजना की मांगी जानकारी; कहा- शहरी और ग्रामीण महिलाओं का अनुपात क्या है? – Bhopal News

40
0

[ad_1]

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 5 सवाल पूछे हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से 5 सवाल किए हैं, और इस योजना में नई पात्र महिलाओं को जोड़े जाने के मामले में जानकारी मांगी है।

.

पटवारी ने कहा- सरकार बताए कि अपात्र होने वाली बहनों के मुकाबले पात्र बहनों का प्रतिशत और संख्या भी सरकार को बतानी चाहिए। साथ ही तीन हजार रुपए महीने का किया गया वादा पूरा करना चाहिए।

पटवारी ने सीएम यादव को लिखे पत्र में कहा है कि लाड़ली बहना योजना में शुरू में एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था। बाद में नियमों का हवाला देकर 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से हटा दिया है। यही वजह है कि वर्तमान में लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं योजना में पात्र हैं।

पटवारी के अनुसार सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं सभी वर्ग और जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर ही तैयार की जाती हैं। इस हिसाब से यदि एक साल में दो लाख महिलाएं अपात्र श्रेणी में आई हैं, तो पात्रता की सूची में आने वाली नई बहनों की संख्या भी लाखों में ही होगी।

पीसीसी चीफ पटवारी ने सीएम यादव से सवाल किया है कि क्या सरकार ने इस तरह की कोई सूची तैयार की है, जो यह स्पष्ट कर सके कि 5 मार्च 2023 बाद से 15 जून 2024 के बीच ऐसी कितनी महिलाएं हैं, जो 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं। मध्य प्रदेश में इनकी भौगोलिक उपस्थित कहां है? ग्रामीण और शहरी महिलाओं का अनुपात कितना है?

इनके चयन की प्रक्रिया कैसे शुरू होगी? विभागीय जिम्मेदारी की निगरानी कौन और कैसे करेगा? इसे ध्यान में रखते हुए आग्रह कर रहा हूं कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों से विधानसभा चुनाव में किया गया वादा भी सरकार तत्काल पूरा करें और उन्हें प्रतिमाह 3000 की राशि का भुगतान करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here