Home मध्यप्रदेश Due To Strong Storm In Sakhi Mauhar Tola, 11 Thousand Kv Wire...

Due To Strong Storm In Sakhi Mauhar Tola, 11 Thousand Kv Wire Broke, Two Cattle Died – Madhya Pradesh News

14
0

[ad_1]

Due to strong storm in Sakhi Mauhar Tola, 11 thousand KV wire broke, two cattle died

शहडोल में 11 केवी की लाइन टूटकर मवेशियों पर गिरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के साखी मौहार टोला में शनिवार सुबह तेज आंधी-तूफान से 11 हजार केवी का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार टूटते ही खेत में चर रहे दो मवेशी इसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। मवेशी चरा रहे लोग दूर थे। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को घटनास्थल से दूर किया। पुलिस ने ही बिजली विभाग के अधिकारियों और  कर्मचारियों को सूचना दी गई। दो घंटे बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभाला। घटनास्थल पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी। बिजली की तार में करंट की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को करीब दो घंटे दूर ही रखा। ग्रामीणों का कहना कि यह तार काफी दिनों से नीचे झूल रहा था और बिजली के पोल में अच्छे से फंसा नहीं था। हवाओं के साथ तार हिलता था। पूर्व में लोगों ने मामले की खबर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को दी थी, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह की घटना है। मौके पर पुलिस पहुंची है। बिजली विभाग को जानकारी समय पर दे दी गई थी। कनेक्शन काट दिया गया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here