Home मध्यप्रदेश 25 thousand stolen by changing ATM | एटीएम बदलकर 25 हजार उड़ाए:...

25 thousand stolen by changing ATM | एटीएम बदलकर 25 हजार उड़ाए: सीसीटीवी कैमरे में दो आरोपी कैद हुए, पुलिस ने दर्ज किया मामला – Sehore News

12
0

[ad_1]

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से खाते में रुपए जमा कराने गए युवक प्रमोद कुमार पुत्र केदारी निवासी सेकड़ाखेड़ी से जब रुपए जमा नहीं हो सके। तब एटीएम में आए दो युवकों ने कहा कि लाओ में रुपए जमा कर देते हैं। उन्होंने पिन मांगकर रुपए जमा भी कर दिए और स्ल

.

जिसके बाद पीड़ित प्रमोद कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि 14 जून 2024 को शाम 7:15 बजे, वे बस स्टैंड पर स्थित पीएनबी एटीएम मशीन से पैसे जमा करने गए थे।

जब उन्होंने पैसे जमा करने की कोशिश की, तो कुछ लडक़ों ने उनकी मदद की। उनमें से एक ने उनका एटीएम कार्ड लिया और पैसे जमा कर दिए। इस दौरान, उन्होंने उनका पिन नंबर भी देख लिया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे जमा होने के बाद उन लड़कों ने उन्हें उनका एटीएम कार्ड वापस दे दिया और अपना कार्ड लेकर चले गए। कुछ देर बाद उन्हें अपने फोन पर मैसेज मिले कि उनके खाते से 3 बार पैसे निकाले गए हैं। दो बार 10 हजार रुपए और एक बार 5 हजार रुपए।

इस मामले की आज कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई गई। फुटेज में आरोपी अस्पष्ट रूप से दिख रहे हैं। अभी बैंक वालों ने बाहर लगे सीसीटीवी का फुटेज नहीं दिया है। हो सकता है कि बाहर के कैमरों में आरोपी 2 युवक स्पष्ट नजर आ सकें। पुलिस ने आवेदन लिया है, जांच जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here