Home मध्यप्रदेश Wife Dies After Being Beaten By Husband, Accused Absconds After Being Admitted...

Wife Dies After Being Beaten By Husband, Accused Absconds After Being Admitted To Hospital – Madhya Pradesh News

45
0

[ad_1]

Wife dies after being beaten by husband, accused absconds after being admitted to hospital

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव में पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पत्नी बेहोश हो गई तो पति घबरा गया। उसने परिजनों के साथ महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। उसका पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार किसी बात की खुन्नस को लेकर पति ने नवविवाहिता पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पत्नी को अस्पताल में खुद ही भर्ती कराया। यह घटना ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोचरो की बताई गई है। ग्राम बोचरो निवासी संदीप कोल, उम्र 21 वर्ष, का विवाद किसी बात को लेकर बुधवार रात उसकी पत्नी अर्चना कोल से हुआ था। आक्रोश में आकर संदीप ने अर्चना की पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में पति और उसके घर वाले बेहोशी की हालत में अर्चना को लेकर ब्योहारी अस्पताल इलाज करवाने आए। डॉक्टरों ने संदीप से पूछा कि यह बेहोश कैसे हो गई? इस पर संदीप ने बताया कि वह गिर गई है। इससे उसे चोट आई है। इसके बाद उपचार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इलाज के दौरान ही अर्चना की मौत हो गई। 

ब्योहारी एसडीओपी रवि प्रकाश कोल ने बताया कि अर्चना की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। अर्चना कोल का प्रेम प्रसंग बोचरो निवासी संदीप कोल के साथ चल रहा था। इस कारण वह 5-6 माह पूर्व अपने मायका ग्राम घोरसा से स्वेच्छा से भागकर संदीप के घर आ गई थी। दोनों पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। बुधवार रात दोनों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ और नवविवाहिता की मौत हो गई। एसडीओपी का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद से अस्पताल से पति फरार है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here