[ad_1]

शहर के 145 सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों की संस्था इंदौर सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की नई कार्यकारिणी (गवर्निंग बॉडी) का गठन आम सहमति से किया गया। संस्था के बायलॉज में संशोधन को लेकर पिछली बैठक में उठे विरोध के चलते करीब डेढ़ माह विलंब से अगले एक साल के
.
शेखावत पिछली कार्यकारिणी में सचिव थीं। सुमन कोचर को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सतीश निरंजनी को फिर से कोषाध्यक्ष पद दिया गया है। आभा जौहरी संयुक्त सचिव होंगी। स्कूलों की संख्या के अनुसार शहर के चार क्लस्टर बनेंगे, उनके प्रमुख का चयन का अधिकार कार्यकारिणी को दिया गया है। गुजराती समाज स्कूल में हुई वार्षिक साधारण सभा में करीब 100 प्राचार्यों ने हिस्सा लिया था। पूर्व चेयरपर्सन इसाबेल स्वामी ने एमजीएम ने पिछले एक साल का लेखा जोखा पेश किया।
विरोध के चलते पिछली बार टल गया था फैसला
पिछली गवर्निंग बॉडी का कार्यकाल 30 अप्रैल को खत्म हो गया था, नई गवर्निंग बॉडी चुनने के लिए संस्था की वार्षिक साधारण सभा अप्रैल अंत में हुई थी, लेकिन बैठक में संस्था के बायलॉज में संशोधन की मांग को लेकर कुछ प्राचार्यों के विरोध के चलते बॉडी का गठन नहीं हो सकता था। बुधवार को बैठक में सर्वसम्मति से नई टीम बनाई गई। संस्था के बायलॉज में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ। 1999-2000 में बने नियमों के अनुसार ही संस्था का संचालन होगा। तब से अब तक बिना चुनाव के ही गर्वनिंग बॉडी चुनी जा रही है।
टीम दृढ़ता से काम करेगी
^बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में संस्था की एजीएम हुई है। “अराइजिंग टुगेदर के मूल्य को बनाए रखते हुए दृढ़ता के साथ नई टीम काम करेगी।
– पूनम शेखावत, चेयरपर्सन, इंदौर सहोदय
[ad_2]
Source link

