[ad_1]
![]()
उज्जैन के पास नारायणा में श्री कृष्ण सुदामा धाम मंदिर में सनसनीखेज चोरी की घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें चोर चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी लगाकर मंदिर की दान पेटी सब्बल से तोड़कर रुपए निकाल रहा है। इस दौरान आखिर में बचे हुए सिक्के भी चोर ने नहीं
.
11 जून की रात्रि में अज्ञात चोरों ने श्री कृष्ण और सुदामा के प्रसिद्ध मंदिर को निशाना बनाया गया। मंदिर में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। इस बार चोर ने देर रात को धावा बोला। मंदिर की दानपेटी को तोड़कर दान राशि ले उड़ा।
मंदिर पुजारी रामनारायण शर्मा ने भतीजे कृष्णकांत के साथ महिदपुर थाने पर में रिपोर्ट दर्ज की। बताया कि वह रता में 11 बजे मंदिर बंद कर घर चला गया। रोजाना की तरह अलसुबह 3.45 पर मंदिर पूजा पाठ के लिए आया, तो मंदिर के प्रांगण में रखी दान पेटी का ताला टूटा था। उसका पल्ला भी उखाड़ दिया गया था। उसके अंदर रखी राशि गायब थी। पंडित कृष्णकांत ने बताया कि मंदिर की दान पेटी में प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख की दान राशि आती है। इससे पहले, तीन महीने पहले चोरी की घटना हो चुकी है।
[ad_2]
Source link

