Home मध्यप्रदेश Husband beats her for dowry, throws her out of the house |...

Husband beats her for dowry, throws her out of the house | दहेज के लिए पति ने पीटा, घर से निकाला: महिला – बोली बाइक की जिद पर अड़ा है, पति, देवर और सास के खिलाफ केस दर्ज – Shivpuri News

12
0

[ad_1]

कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा में बाइक की मांग को लेकर एक व्यक्ति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी से मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। पुलिस ने पति, देवर और सास के खिलाफ मारपीट, दहेज़ प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज किया है।

.

लुकवासा कस्बे की रहने वाली 22 वर्षीय आरती ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी अशोकनगर के रहने वाले आशीष से हुई थी। माता-पिता ने हैसियत के हिसाब से पूरा सामान दिया था।

शादी के कुछ महीने बाद आशीष ने बाइक की मांग करते हुए मारपीट की और घर से भगा दिया। मैं अपने मायके लुकवासा आ गई। 8 मई को पति वापस अपने साथ ले गया। कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा, इसके बाद फिर से उसने मारपीट शुरू कर दी।

10 जून की रात पति, देवर विशेष और सास बबलेश ने बाइक की मांग की। इसके बाद बेरहमी से मारपीट की। मैंने भाई बलराम को बुलाय तो उसके साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। पति बोला- जब भी ससुराल आना, बाइक के साथ ही आना।

हम कोलारस थाने पहुंचे और पति आशीष, देवर विशेष, सास बबलेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here