Home मध्यप्रदेश High voltage drama on the road, VIDEO | सड़क पर हाई वोल्टेज...

High voltage drama on the road, VIDEO | सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO: बाइक टकराने पर विवाद, चले लात घूसे, महिलाओं को भी पीटा – Gwalior News

13
0

[ad_1]

सड़क पर बाइक सवार महिलाएं आपस में मारपीट करते हुए

ग्वालियर में बाइक टकराने के बाद सड़क पर भारी हंगामा हो गया। बाइक सवारों में बीच सड़क पर ही मारपीट हो गई। बाइक पर बैठी महिलाएं भी आपस में भिड़ गई। सरेराह मारपीट होती देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। करीब एक मिनट तक सड़क अखाड़ा बनी रही। सड़क पर जब मारपी

.

घटना गुरुवार दोपहर शहर के शिंदे की छावनी इलाके की बताई जा रही है। सड़क पर हो रहे हंगामे और मारपीट को देखकर एक आरोपी को न्यायालय पेश करने जा रहे दो पुलिसकर्मी रुक गए और झगड़े में बीच बचाव किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी लोग शिकायत करने थाने नहीं आया है अगर कोई शिकायत करने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

बाइक सवार युवक भी एक दूसरे को पीटते हुए

बाइक सवार युवक भी एक दूसरे को पीटते हुए

ऐसे समझिए पूरा मामला
गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आए एक VIDEO में बीच सड़क पर हो रही बाइक सवार महिला-पुरुषों में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह VIDEO इंदरगंज के शिंदे की छावनी इलाके में दोपहर का बताया गया है। जिस स्थान पर यह मारपीट हुई थी वहां हाथ ठेला खड़ा करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार महिला पुरुष आमने-सामने से जा रहे थे तभी दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। बाइक टकराते ही दोनों बाइक पर सवार महिला और पुरुष आपस में झगड़ा करने लगे। देखते ही देखे झगड़ा मारपीट में बदल गया। सड़क पर तेज धूप जमकर मारपीट हुई है। हंगामा होता देख वहां से गुजर रहे एक पुलिस वाहन ने झगड़ा शांत कराया और पुलिस थाना जाने के लिए कहा।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए थे। उनके बीच मारपीट हुई और उसका VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस मामले में कोई भी पक्ष थाना पर शिकायत करने नहीं आया है। कोई आता है तो मामला दर्ज किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here