Home मध्यप्रदेश Finally water was released from Kyolari Dam in UP | आखिरकार यूपी...

Finally water was released from Kyolari Dam in UP | आखिरकार यूपी के क्योलारी डैम से छोड़ा गया पानी: आज बरीघाट फिल्टर प्लांट पहुंचेगा, कुछ दिनों के लिए टल जाएगी जल संकट की समस्या – Tikamgarh News

14
0

[ad_1]

जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार देर रात यूपी के ललितपुर जिले में जामदार नदी पर बने क्योलारी डैम से 1एमसीएम पानी छोड़ा गया। उम्मीद है कि आज नदी का पानी बरीघाट फिल्टर प्लांट तक पहुंच जाएगा।

.

दरअसल, 15 मई के बाद से बरीघाट फिल्टर प्लांट के पास जामनी नदी का जलस्तर घटने लगा था। समय रहते नगर पालिका की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। जब इंटक बेल के पाइप बाहर दिखाई देने लगे तब नगर पालिका सीएमओ ने कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया।

इसके बाद टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा ने ललितपुर कलेक्टर को क्योलारी डैम से पानी छोड़े जाने के संबंध में पत्र लिखा था। साथ ही कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला और पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा था।

जब यूपी से पानी नहीं छोड़ा गया तो भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने ललितपुर कलेक्टर से मुलाकात की थी। उन्होंने 24 घंटे में पानी छोड़े जाने का दावा किया था, लेकिन फिर भी पानी नहीं खोला गया। इसके बाद 7 जून को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ललितपुर डैम से पानी छोड़े जाने की मांग की थी।

इसके बाद भी 5 दिन तक पानी नहीं छोड़ा गया। आखिरकार बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को यूपी के मुख्यमंत्री से इस संबंध में चर्चा करना पड़ी। इसके बाद बुधवार देर रात डैम से पानी छोड़ा जा सका।

आज बरीघाट फिल्टर प्लांट पहुंचेगा पानी

नपा सीएमओ गीता मांझी ने बताया कि बुधवार देर रात क्योलारी डैम से पानी छोड़ा गया है। आज बरीघाट तक पानी पहुंच जाएगा। जिससे कुछ दिनों के लिए जल संकट की स्थिति से निपटा जा सकेगा। इस बीच समय से बारिश हो गई तो समस्या का समाधान हो जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here