[ad_1]
समय पर वेतन नहीं मिलने से परेशान आशा उषा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिखित ज्ञापन देते हुए विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग की। कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष दया भाई अहिरवार ने बताया कि पूर्व CM की ओर से सभी आशा बहनों और सहयोगिनियों का मान
.
हालांकि तब से ही किसी भी कार्यकर्ता को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला है। उल्टे उनके वेतन को काट कर दिया जा रहा है । जिससे उनके परिवार के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है । जिसको लेकर आज आशा उषा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा ।
आशा उषा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान संघ की जिला अध्यक्ष दया बाई अहिरवार की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी जिला अस्पताल से एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
वहीं कार्यकर्ताओं में जल्द से जल्द अपनी मांगों का हल करने और वेतन नियमित रूप से दिए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम आशा उषा कार्यकर्ताओं का स्वास्थ विभाग में प्रमुख दायित्व मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना व हेल्थ पोषण दिवरा, टीकाकरण प्रमुख के काम हैं।
हम हमारा काम पूरी ईमानदारी से करते है। इसके बावजूद हमे सम्मान जनक प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो 29 जुलाई 2023 को हमास मानदेय 6 हजार प्रतिमाएं किया था। 1 हजार रूपए राशि हर साल बढ़ाने को कहा गया था। यह भी आज तक वेतन नहीं बढ़ाया। पिछले 4 महीने से बजट का बहाना बनाकर अधूरी राशि दी जा रही है। जिसके कारण हम आशा ऊषा बहनों की आर्थिक स्थिति दयनीय है और समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
आशा उषा कार्यकर्ता की मांगे
1 हमारा मानदेय माह की प्रत्येक 5 तारीख को मिलना चाहिए2 पिछले महीनो का जो मानदेय आधा अधूरा दिया गया है उसको पूर्ण कोया जाये3 प्रत्येक ग्राम में प्रत्येक आशा के लिए आंगनबाड़ी की तर्ज पर ग्राम आरोग्य केंद्र भवन बनाए जाए4 आशा ऊषा कार्यकर्ताओ को उनकी योग्यता स्तर अनुसार कार्य दिया जाये अत्यधिक कार्य भार न दिया जाये



[ad_2]
Source link



