Home मध्यप्रदेश The collector gave certificates and prizes to the three winning participants |...

The collector gave certificates and prizes to the three winning participants | कटनी को जानो प्रतियोगिता: तीन विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार – Katni News

15
0

[ad_1]

कटनी जिले के महत्वपूर्ण, प्राकृतिक स्थलों, गौरव मयी इतिहास और विशेषताओं से पूरे देश को परिचित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर शुरू की गई ‘कटनी को जानो’ ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को लेकर नागरिकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। जिसमें नयागांव श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के देवी प्रसाद विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान बिलहरी निवासी लेखराज चौहान और तीसरी स्थान रैपुरा निवासी समृद्धि दक्ष ने हासिल किया। जबकि सिहोरा निवासी प्रतिभा तिवारी और बरही के बिरूहली गांव निवासी अनु पांडेय को पांच-पांच सौ रुपए सांत्वना पुरस्कार जीता है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को कलेक्टेट कार्यालय में विजेता प्रतिभागियों प्रमाण पत्र और पुरस्कार की राशि देकर पुरस्कृत किया। विजेता प्रतिभागियों ने इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को शैक्षणिक जीवन के लिए बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को कटनी के संबंध में कई ज्ञान वर्धक जानकारियां हासिल हो रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here