Home मध्यप्रदेश Somla, the mastermind of the London villa robbery in Indore, was arrested...

Somla, the mastermind of the London villa robbery in Indore, was arrested in Alirajpur, there was a reward of 40 thousand | LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश: इंदौर में लंदन विला डकैती का मास्टरमाइंड अलीराजपुर में गिरफ्तार, 40 हजार का इनाम था – Madhya Pradesh News

38
0

[ad_1]

इंदौर में लंदन विला डकैती का मास्टरमाइंड सोमला भील को अलीराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमला जमानत के बाद से फरार था। उस पर 40 हजार का इनाम घोषित था। इंदौर पुलिस जल्द उसे अभिरक्षा में लेगी।

.

सोमला भील बुधवार सुबह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर अलीराजपुर पुलिस ने उसे दबोच लिया। सबूत के अभाव में कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी, लेकिन बाद में टीआई नीरज बिरथरे ने अपना पक्ष रखा तो जमानत निरस्त कर दी गई। इसके बाद सोमला फरार हो गया था। तब से पुलिस उसे ढूंढ रही थी।

ये था लंदन विला डकैती का मामला

इंदौर में 23 फरवरी की अलसुबह यह डकैती हुई थी। लंदन विला में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र के घर हथियार बंद बदमाश घुसे। परिवार को बंधक बनाया। चाकू दिखाकर बोले थे – सभी चुपचाप सो जाओ। इसके बाद जेवर, महंगा कैमरा और नकदी लूटी। लुटेरों ने भागते समय परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर मैनेजर की होंडा सिटी कार लेकर फरार हो गए थे। वारदात के चलते पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here