Home मध्यप्रदेश Inspector threatening electricity company employee, VIDEO | बिजली कंपनी कर्मचारी को धमकाते...

Inspector threatening electricity company employee, VIDEO | बिजली कंपनी कर्मचारी को धमकाते दरोगा, VIDEO: लाइट कनेक्शन को लेकर धमकाया; हिंदू जागरण मंच में की कार्रवाई की मांग – datia News

36
0

[ad_1]

जिले के पंडोखर थाने में पदस्थ दरोगा आजाद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार रात सामने आया है। जिस में दरोगा वर्दी का रोप दिखते हुए, बिजली कंपनी एक कर्मचारी को फोन पर ग्रामीणों के सामने धमाका रहे हैं। मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने दरोगा का यह वीड

.

वायरल वीडियो 1 मिनट 16 सेकेंड का है। जिसमें दरोगा एक गुमटी के बाहर ग्रामीणों के बीच कुर्सी पर बैठे हुए हैं। दरोगा अपनी लाइट कनेक्शन को लेकर एक बिजली कंपनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलाते हैं। इसके अलावा दरोगा फोन पर अभद्र भाषा का भी उपयोग करते हैं। साथ ही कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘एक कनेक्शन की तो बात है वरना मैं पूरे गांव के कनेक्शन कटवाता हूं।’ इसके अलावा दरोगा प्रकरण दर्ज करने की भी बात कहते हैं।

चक्का जाम करने की चेतावनी

वहीं हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि शर्मा ने यह वीडियो अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड कर लिखा है कि, दतिया के पंडोखर थाने में पदस्थ एसआई लोगों को धमकाते हुए अपनी लाइट के लिए दबंगई दिखते हुए। दतिया एसपी महोदय कार्रवाई करें अन्यथा भांडेर में कल हिन्दू समाज एसडीओपी कार्यालय घेराव और चक्का जाम करेगा।

इस पर एएसपी सुनील कुमार शिवहरे का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। जिस की जांच कराई जा रही है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here