Home मध्यप्रदेश Heavy rains have occurred in the district in the last 24 hours...

Heavy rains have occurred in the district in the last 24 hours | पिछले 24 घंटे में जिले में जमकर बरसे बादल: नालछा में सबसे ज्यादा 3 इंच बारिश; गर्मी से राहत, उमस बरकरार – Dhar News

12
0

[ad_1]

धार सहित ग्रामीण अंचल में प्री-मानसून की एक्टिविटी देखने को मिल रहा है। जिसके कारण ही बारिश हो रही हैं, पिछले 24 घंटे में जिले के चार हिस्सों में बारिश हुई है। सबसे अधिक मेघ नालछा में बरसे है, जहां पर तीन इंच बारिश दर्ज की गई है।

.

इसी प्रकार धार शहर, तिरला व सरदारपुर में भी बारिश हुई है। कल शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रात में भी जारी रहा, कई क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। बुधवार सुबह के समय मौसम में ठंडक रही, गर्मी का एहसास लोगों को नहीं हो रहा है, हालांकि उमस जरूर है।

साथ ही आसमान में भी बादलों का डेरा बना हुआ हैं। जिसके कारण ही दिन के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टफ लाइन गुजरने से आंधी और बारिश हो रही है। अभी इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा, मानसून अपनी गति से आगे बढ रहा है। संभवत अगले सप्ताह 18 जून तक धार में मानसून की दस्तक हो जाएगी।

इन क्षेत्रों में बारिश

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है। धार में एक इंच, तिरला में डेढ इंच, नालछा में तीन इंच व सरदारपुर में एक इंच के करीब बारिश दर्ज की गई। गत वर्ष की तुलना में धार जिले में औसत बारिश डेढ इंच अधिक हुई है।

धार शहर में दो इंच, तिरला में सवा इंच, नालछा में सवा चार इंच, पीथमपुर में आधा इंच, बदनावर में एक इंच, सरदारपुर में चार इंच, कुक्षी में सवा दो इंच, बाग में एक इंच, निसरपुर में चार इंच, डही में सवा इंच, मनावर में एक इंच, उमरबन में एक इंच, गंधवानी में चार इंच, धरमपुरी में एक इंच बारिश अभी तक हो चुकी है।

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
11 जून 37.8 24.3
10 जून 34.4 22.7
9 जून 37.4 25

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here