[ad_1]
राजस्थान के झुंझनु में जेजेटीयू विश्वविद्यालय में आयोजित मिनी गोल्फ ऑल इंडिया की प्रतियोगिता मे खरगोन जिले के उबदी गांव के कमल भालसे के बेटे दीपेश ने पुरुष वर्ग में सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। मिनी गोल्फ ऑल इंडिया स्पर्धा में देशभर की 12 विश्
.
राजमिस्त्री का बेटा है दीपेश
कमल राजमिस्त्री है। उनका बेटा दीपेश गांव के ही सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र रहा। टेमला से हायर सेकंडरी पास की। फिलहाल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बीपीएस एंड स्पोर्ट्स का अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। उपलब्धि पर विधायक बालकृष्ण पाटीदार, मप्र शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार, कमलेश पाटीदार, गोकुल भालसे, द्वारकाप्रसाद भालसे, महेंद्र पाटीदार, प्रेरक दीपक वाघ, अशोकसिंह पंवार, जगदीश पाटीदार ने खुशी जाहिर की।


[ad_2]
Source link



