[ad_1]

बाकड़ी के निगवाल मोहल्ले में जल संकट से ग्रामीण परेशान हैं। शिकायतकर्ता दिलीप निंगवाल ने बताया पीने के पानी की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी जिसका पीएचई विभाग द्वारा आज तक कोई भी निराकरण नहीं किया गया है ना ही संबधित विभाग द्वारा इस ओर
.
इसे लेकर शिकायतकर्ता ने पीएचई विभाग ईई प्रताप सिंह बुंदेला, टेक्नीशियन कर्मचारी, ग्राम पंचायत बाकड़ी के सचिव, रोजगार सहायक सचिव को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन उनके द्वारा भी अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने बताया यह समस्या पिछले करीब 6 महीने से ज्यादा समय से है, लेकिन अब तक उनके द्वारा भी खराब हैडपंप को नहीं सुधारा गया।
एक दिन पहले भी की शिकायत
इसे लेकर एक दिन पहले मंगलवार को दिलीप निंगवाल और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अफसरों को शिकायत भी की। ग्रामीणों ने जल्द समस्या के निराकरण की मांग की। वहीं मामले में पीएचई विभाग का कहना है हैंडपंप को सुधारने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन उसमें सुधार नहीं हो पा रहा है। आसपास पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है।
[ad_2]
Source link

