[ad_1]
खुले बोरवेल, कुएं के कारण बाहरी जिलों में अकसर हादसे होने की जानकारी सामने आती है। इसलिए इसे लेकर स्थानीय जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है।
.
बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर भव्या मित्तल ने खुले बोरवेल को लेकर चिंता जताई और अफसरों को ताकीद की कि जहां जहां भी बोरवेल, कुएं खुले हैं उन्हें व्यवस्थित तरीके से बंद कराया जाए। अफसरों ने जिले की जानकारी प्रस्तुत की। प्रेजेंटेशन के माध्यम से पता चला सबसे अधिक खुले कुएं नावरा क्षेत्र में हैं। उसे बंद कराने को कहा गया।
अब तक प्रशासन ने निंबोला में 1, नेपानगर में 18 बोरवेल बंद कराए हैं। जबकि नावर में 1 और शाहपुर में 3 बोरवेल बंद कराए हैं। वहीं नावरा क्षेत्र में 89 कुएं खुले थे। इसमें से 10 बंद कराए गए हैं। निंबोला दो कुएं बंद कराए। नेपानगर में 6 कुएं बंद कराए गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।

[ad_2]
Source link 
 
            
