[ad_1]

राजधानी भोपाल के ग्रमीण क्षेत्र गुनगा स्थित ग्राम धमर्रा और दिल्लौद के बीच सड़क किनारे जंगल में बुधवार को युवक की लाश मिली है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। हालांकि मृतक की पहचान छिपाने उसके चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। युवक की हत्या फर्से और
.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्राम चाटखेड़ा तहसील बैरसिया निवासी शेर सिंह उर्फ भूरा पुत्र नारायण सिंह (36) गुनगा में एक क्रेशर पर काम करता था। वह प्रतिदिन मोटरसाइकिल से काम पर आता-जाता था।
मंगलवार 11 जून को भी वह काम पर गया था लेकिन घर नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। बुधवार 12 जून की दोपहर करीब एक बजे परिजनों को शेर सिंह का शव ग्राम धमर्रा और दिल्लौद के बीच जंगल किनारे पड़ा मिला।
उस जगह प्लाटेंशन का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई थी। एसडीओपी आनंद कलाडगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के गंभीर निशान हैं। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link



