Home मध्यप्रदेश The woman died under suspicious circumstances; the family reached the public hearing...

The woman died under suspicious circumstances; the family reached the public hearing demanding a fair investigation and submitted an application | बेटी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग: जनसुनवाई में पहुंचे परिजन, बहन बोली- पति ने मारा, हम उसे न्याय दिलाना चाहते हैं – Dewas News

20
0

[ad_1]

18 मई को संदिग्ध परिस्थिति में हुई महिला की मौत की जांच की मांग लेकर मंगलवार को परिजन जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

.

बहन अंजू चौहान ने बताया कि छोटी बहन शोभा सिसोदिया के मौत में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। हम उसे न्याय दिलाना चाहते हैं। उसके पति आशीष पिता सुमेरसिंह ने मारा है और अन्य कई बातें हैं, जिनके निराकरण के लिए हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। मामले को लेकर कलेक्टर सर ने हमें आश्वासन दिया है।

मायके पक्ष ने दामाद पर लगाया आरोप

सिविल लाइन थाना अंतर्गत विजय नगर क्षेत्र में 18 मई को शोभा (25) घर पर मृत अवस्था में मिली थी। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम व पुलिस भी पहुंची थी। पिता रूपसिंह चौहान निवासी बरोठा ने दामाद पर आरोप लगाया था। उनका कहना है कि बेटी के साथ दामाद मारपीट करता था। इनका विवाद भी चल रहा था, हमें नहीं मालूम था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। हमें पड़ोसियों द्वारा सूचना दी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here