[ad_1]

18 मई को संदिग्ध परिस्थिति में हुई महिला की मौत की जांच की मांग लेकर मंगलवार को परिजन जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
.
बहन अंजू चौहान ने बताया कि छोटी बहन शोभा सिसोदिया के मौत में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। हम उसे न्याय दिलाना चाहते हैं। उसके पति आशीष पिता सुमेरसिंह ने मारा है और अन्य कई बातें हैं, जिनके निराकरण के लिए हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। मामले को लेकर कलेक्टर सर ने हमें आश्वासन दिया है।
मायके पक्ष ने दामाद पर लगाया आरोप
सिविल लाइन थाना अंतर्गत विजय नगर क्षेत्र में 18 मई को शोभा (25) घर पर मृत अवस्था में मिली थी। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम व पुलिस भी पहुंची थी। पिता रूपसिंह चौहान निवासी बरोठा ने दामाद पर आरोप लगाया था। उनका कहना है कि बेटी के साथ दामाद मारपीट करता था। इनका विवाद भी चल रहा था, हमें नहीं मालूम था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। हमें पड़ोसियों द्वारा सूचना दी थी।
[ad_2]
Source link

