[ad_1]
श्री नेमीनाथ स्वर्णोदय धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट कैलिफोर्निया सिटी द्वारा आचार्य विद्यासागर संत सदन का भव्य शिलान्यास हुआ।
.
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि शिलान्यास बाल ब्रह्मचारी अनिल भैया के द्वारा विधि विधान से करवाया गया। सहयोग किया पंडित अशोक शास्त्री ने। शिलान्यास कर्ता थे अभय-रत्ना जैन एवं राकेश-मंजू जैन (खुरई वाले)। स्वर्ण शिला इंजीनियर अजीत- मीना जैन परिवार के द्वारा विराजित की गई।

शिलान्यास के दौरान पूजन करते समाजजन।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष जैन, कार्य अध्यक्ष के.एल जैन एवं सचिव अरविंद जैन ने बताया कि श्री नेमीनाथ जिनालय का शिलान्यास आचार्य विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद एवं आर्यिका मां 105 विज्ञान मति माताजी के पावन सान्निध्य में 14 दिसंबर 2023 को हुआ था। समाज के सहयोग से मंदिर जी की नींव का कार्य पूर्णता की ओर है। पूरे मंदिर का निर्माण पीले पत्थरों से किया जाएगा।

शिलान्यास आयोजन में मौजूद समाजजन।
इस अवसर पर सुनील जैन,आर.के जैन, रमेश जैन, अशोक जैन, राकेश जैन,राजीव जैन, रविंद्र जैन, अंकित जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित थे। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एडवोकेट अजय जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
[ad_2]
Source link



