Home मध्यप्रदेश Program at Nath temple in Indore | इंदौर के नाथ मंदिर पर...

Program at Nath temple in Indore | इंदौर के नाथ मंदिर पर पर कार्यक्रम: पं. कुमार गंधर्व के पौत्र भुवनेश कोमकली के गायन की शनिवार को सजेगी शाम – Indore News

12
0

[ad_1]

साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पर माधवनाथ महाराज की प्रेरणा से प्रतिमाह दूसरे एवं तीसरे शनिवार को शहर के कलाकारों को शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आमंत्रित करने की श्रृंखला में इस बार भुवनेश कोमकली को आमंत्रित किया

.

नाथ मंदिर संस्थान के सचिव संजय नामजोशी एवं उत्सव प्रमुख मनीष ओक ने बताया कि वर्तमान में भुवनेश कोमकली ने अपनी दादी वसुंधराजी से संगीत सीखने के बाद पं. मधुक मुदगल के मार्गदर्शन में अपने गायन का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षा का उपयोग कर कुमारजी के गायन का डिजिटलाइजेशन जैसा महत्वपूर्ण कार्य भी किया है। देवास के कुमार गंधर्व प्रतिष्ठान के सचिव होने के साथ भुवनेश द्वारा नए कलाकारों को संगीत की शिक्षा भी दी जा रही है। बंदिश, भक्ति और संगीत, मेघ, संत वाणी जैसे विशेष कार्यक्रमों का निर्माण भी उन्होंने किया है। उनके साथ हारमोनियम पर दीपक खसरावाल एवं तबले पर पवन सेम संगत करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here