Home मध्यप्रदेश Pansemal District Cooperative Bank Manager suspended | पानसेमल जिला सहकारी बैंक मैनेजर...

Pansemal District Cooperative Bank Manager suspended | पानसेमल जिला सहकारी बैंक मैनेजर सस्पेंड: जिला सहकारी बैंक CEO ने 3.3 करोड़ के गबन में की कार्रवाई – Khargone News

12
0

[ad_1]

जिला सहकारी बैंक खरगोन बड़वानी के पाससेमल ब्रांच मैनेजर रायसिंह खरते को निलंबित कर दिया गया है। उन पर 3.3 करोड़ रुपए के हेरफेर समेत दूसरे गंभीर आरोप लगे हैं। यह कार्रवाई जिला सहकारी बैंक खरगोन CEO पीएस धनवाल ने की है।

.

जारी आदेश में बताया कि खरते को पदीय दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर गंभीर लापरवाही करने, स्वैच्छाकारिता करने शाखा के लिए अमानतों, अल्पकालीन फसल ऋण वितरण/ वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने, शाखा से संबंद्ध संस्थाओं पर प्रभावित नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण नहीं करने, आदेशों का पालन नहीं करने जैसी लापरवाही और आर्थिक गबन के मामले में सस्पेंड किया है। सस्पेंड अवधि में मुख्यालय सेंधवा शाखा तय किया गया है।

ब्रांच मैनेजर की यह लापरवाही हुई उजागर

आदेश में बताया कि बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्था पानसेमल में वर्ष 23-24 के केसीसी ऋणों की मांग राशि 1811.11 लाख के विरुद्ध 31 मई 2024 तक मात्र 3523.61 लाख की वसूली हुई जो मांग का मात्र 79.47 प्रतिशत है। इसी तरह 7882.85 लाख के अमानत संकलन के लक्ष्य के विरुद्ध महज 5773.08 लाख का संकलन किया, जो लक्ष्य के विपरित 2109.77 लाख कम है। इसके चलते पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण 3,3,87,720 करोड़ रुपए की आर्थिक अनियमितता पाई गई। जांच में कई खामियां पाए जाने एवं जानबूझकर लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here