Home मध्यप्रदेश Encroachment should be removed from public water sources in the district, Collector...

Encroachment should be removed from public water sources in the district, Collector reviewed the progress of Jal Ganga Conservation Campaign. | जिले में सार्वजनिक जल स्‍त्रोतों से अतिक्रमण हटवाएं: कलेक्‍टर की मौजूदगी में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा हुई – Neemuch News

35
0

[ad_1]

नीमच जिले के सभी नगरीय निकाय, स्‍थानीय निकाय पंचायतें एवं राजस्‍व अधिकारी सार्वजनिक जल स्‍त्रोंतों, तालाबों, कुओं, बावडियों, नदी, नालों से अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर हटवाए। जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत जल स्‍त्रोतों की साफ-सफाई, गहरीकरण के कार्य प्

.

यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुओं, बावडियों व नालों की साफ-सफाई का कार्य निरंतर होना चाहिए। प्रत्‍येक ग्राम पंचायतों में तालाबों व अन्‍य जल संरचनाओं से मिट्टी निकालने का कार्य करवाया जाए। हर ग्राम पंचायत में अंकुर उपवन के तहत 200 पौधे रौपे जाएंगे।

कलेक्‍टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान से संबंधित दीवार लेखन का कार्य करवाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को दिए। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जल गंगा संवर्धन अभियान की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की व अब तक की प्रगति से अवगत कराया।

बैठक में कलेक्‍टर व्‍दारा 18 से 20 जून तक जिले में आयोजित होने वाले स्‍कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम की तैयारियों की भी विस्‍तार से समीक्षा की। उन्‍होंने 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here