Home मध्यप्रदेश Criminals entered the businessman’s house in Piplani | पिपलानी में व्यापारी के...

Criminals entered the businessman’s house in Piplani | पिपलानी में व्यापारी के घर में घुसे बदमाश: पिस्टल अड़ाई … बच्चे के शोर मचाने पर भागे – Bhopal News

14
0

[ad_1]

राजधानी के पिपलानी इलाके में मंगलवार दोपहर 4 बदमाश एक व्यापारी के घर में घुस गए। बदमाशों ने यहां व्यापारी को पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तभी व्यापारी के बेटे के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। व्यापारी ने घटना की शिकायत पिपलानी थाना पुलि

.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर में मनीष तनवानी रहते हैं। मनीष तनवानी की भेल क्षेत्र स्थित गांधी मार्केट में चश्मे की दुकान है। वह मंगलवार शाम 4 बजे अपने घर पौधों में पानी डालने गए थे। तभी मकान के मैन गेट का ताला तोड़ते तीन बदमाश दिखाई दिए। इस पर मनीष तनवानी ने जब बदमाशों से मकान का ताला तोड़ने के बारे में पूछा, तो बदमाशों ने पिस्टल अड़ा दी। साथ ही घर के अंदर ले जाकर व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। तभी घर में मौजूद मनीष तनवानी के बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर बदमाश लूट का सामान लिए बगैर व्यापारी के घर से भाग गए।

व्यापारी के घर कार से पहुंचे थे बदमाश

पिपलानी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चश्मा कारोबारी मनीष तनवानी के घर में घुसे बदमाश , उनके घर तक सफेद रंग की लग्जरी कार से पहुंचे थे। व्यापारी के बेटे के शोर करने पर तीनों बदमाश मौका पाकर लूट का सामान छोड़कर मौके से फरार हो गए।

बदमाश घर से निकलते उससे पहले बच्चे ने मचाया शोर

पिस्टल अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर जब तक बदमाश व्यापारी के घर से बाहर निकलते, उससे पहले ही घर में मौजूद व्यापारी के बेटे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे बदमाश व्यापारी को छोड़कर घर के अंदर से बाहर की ओर भागे। साथ ही साथ में लाए कार में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस ने कहा

चोरी का प्रयास किया गया था हालांकि वे तीनों चोरी नहीं कर पाए इस मामले में तीन अज्ञातों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

अनुराग लाल, थाना प्रभारी, पिपलानी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here