Home मध्यप्रदेश BJP leader’s son’s car collided with a divider and overturned | भाजपा...

BJP leader’s son’s car collided with a divider and overturned | भाजपा नेता के बेटे की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी: 2 घायल,  नेता के बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल नहीं पहुंचता तो जाती जान – Gwalior News

33
0

[ad_1]

कार हादसे में अस्पताल में घायल युवकों का इलाज होते हुए

ग्वालियर में भाजपा नेता की कार अचानक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, कार हाईवे के डिवाइडर पर टकराकर करीब पांच बार पलटिया खाई थी जिसमें सवार भाजपा नेता का बेटा सहित दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक कार में सवार होकर

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के सिटी सेंटर एजी ऑफिस स्कूल के पास स्थित महल गांव में रहने वाले भाजपा नेता शिव कुमार शर्मा का 30 वर्षीय बेटा अनंत शर्मा अपने 25 वर्षीय कल उत्कर्ष और 39 वर्षीय दोस्त नीरज शर्मा के साथ फॉर्च्यूनर कर में सवार होकर आगरा के लिए निकले थे, कर भाजपा नेता का बेटा अनंत शर्मा चल रहा था अभी उनकी कार महाराजपुर बरेठा टोल के पास हाईवे पर चली थी तभी कुछ दूर चलने के बाद उनकी कर डिवाइडर से टकराकर पलट गई कर की स्पीड ज्यादा होने का कारण पांच बार पलटिया पलट थी, वही कर को पड़ता देख वहां से गुजर रहे कुछ अन्य कर चालक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस पूरी सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पहुंची और तीनों घायल युवकों को घायल गंभीर हालत में इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है या भाजपा नेता के बेटे अनंत की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं दोनों अन्नियों को चोट आई थी जिनका डॉक्टर ट्रीटमेंट कर रहे हैं।

तीनों घायल युवक घर से हंसी खुशी निकले थे

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता का बेटा अनंत शर्मा साला, उत्कर्ष और उसका दोस्त नीरज शर्मा आगरा किसी व्यापारी मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे, यह मीटिंग कल सुबह होने वाली थी। इसलिए तीनों युवक कार में सवार होकर आगरा के लिए निकले थे। यह हादसा कैसे हुआ है। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

पुलिस कार हादसे की कर रही पड़ताल

मामले की जानकारी देते हुए महाराजपुर थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कर बैठा टोल के पास हाईवे पलट गई है सूचना मिलने पर थाने का बाल नौकर पहुंचा था और तीनों का सवाल घायल युवाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल तीनों का इलाज जारी है। यह कार हादसा कैसे हुआ है अभी इसका पता नहीं चल सका है। युवकों से पूछताछ करने पर पूरी घटना स्पष्ट हो पाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here