[ad_1]

ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की पानसेमल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीखल्दा में तेंदुए की चहल कदमी देखी गई है। यहां तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया है, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यहां का एक किसान अपने खेत के बाहर खटिया पर सो रहा था, वहीं उसका पालतू कुत्ता भी मौजूद था, जिसे देर रात तेंदुए ने हमला कर पकड़ लिया और खींचकर ले जाने लगा।
इस दौरान कुत्ते की आवाज सुन किसान ने तेंदुए को देखा और घर में छिप गया। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, यहां वन विभाग का पिंजरा भी करीब साल भर से लगा हुआ है। लेकिन अब तक यहां मौजूद तेंदुआ पिंजरे की पकड़ से दूर है तो वहीं इस दौरान तेंदुए ने पहले भी पालतू पशुओं पर हमला किया हुआ है।
इधर, ग्राम चीखल्दा के रहने वाले किसान धनराज काशीनाथ बोरसे ने बताया कि उनके खेत में ही देर रात तेंदुए ने उनके पालतू कुत्ते का शिकार किया है। रात में जब तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया था, तब उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना भी दी थी। विभाग के लोगों का कहना था कि रात में तो अपने को कुछ नहीं मिलेगा, सवेरे उसके पैरों का निशान देखकर पिंजरा सेट करेंगे। जबकि यहां पिंजरा तो साल भर से पड़ा हुआ है और इस दौरान दो बार तेंदुए ने हमला कर चुका है और अब तीसरी बार में कुत्ते को ले गया है। वहीं, उन्होंने बताया कि उनका पालतू कुत्ता खटिया के पास सोया हुआ था और खटिया पर उनका भाई सोया था। उनके भाई की किस्मत अच्छी थी कि तेंदुए ने कुत्ते को ही लेकर गया।
वहीं उन्होंने मांग की है कि वन विभाग इस मामले को लेकर अच्छी तरह से खोजबीन करे और तेंदुए को पकड़े। इधर, ग्रामीण मुन्ना ने बताया कि रात में कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्होंने देखा कि तेंदुआ उसको लेकर चला गया और वे भी बाहर सो रहे थे और जब उन्होंने तेंदुए को कुत्ते को ले जाते देखा तो वे घर के अंदर भाग गये थे।
वहीं, वन विभाग के डिप्टी रेंजर राजू पाटिल ने बताया कि ग्राम चीखल्दा के काशीनाथ बोरसे का उनके पास फोन आया था, जिस पर उनके द्वारा वन अमले को घटना स्थल पर भेजा गया था। उन्होंने वहां का निरीक्षण किया है, जिसमें तेंदुए के पग मार्ग मिले हैं। ग्रामीणों की मांग थी कि पिंजरा सही जगह लगाया जाए, जिस पर वैन अमले के द्वारा पिंजरा ठीक जगह लगाया जाएगा। हमारी यही कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द तेंदुए को पिंजरे में पकड़ लिया जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को समझाया गया है कि रात के समय घर से बाहर अकेले न निकलें और घरों के बाहर लाइट की पूरी व्यवस्था करें।
[ad_2]
Source link



