[ad_1]

इंदौर में मंगलवार तीन थाना प्रभारी की अदला बदली हो गई। खजराना में नए टीआई की पोस्टिंग हुई। वही द्वारकापुरी टीआई को अपराध शाखा भेजा गया। यहां लाईन से नए टीआई की पोस्टिंग हुई है।
कमिश्नर राकेश गुप्ता के आदेश पर खजराना में मनोज कुमार सेंधव की पोस्टिंग की गई है। यहां सट्टा कांड को लेकर पहले टीआई को हटाया जा चुका है। वही द्वारकापुरी टीआई अनिल गुप्ता को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। उनके बदले आशीष स्प्रे को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। बताया जाता है कि प्रमोशन के बाद दोनो थाना प्रभारियों की शहर में यह पहली पोस्टिंग है।
[ad_2]
Source link



