Home मध्यप्रदेश Voltage drama of youths travelling in car in Gwalior | ग्वालियर में...

Voltage drama of youths travelling in car in Gwalior | ग्वालियर में कार सवार युवकों का वोल्टेज ड्रामा: कारे टकराने पर एक दूसरे को सड़क पर लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल – Gwalior News

29
0

[ad_1]

बीच सड़क पर मारपीट करते नशे में धूत कार सवार युवक

ग्वालियर में कारे टकराने को लेकर युवकों में हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों ही कारों के युवक एक दूसरे के साथ लात घूसे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, वही कार चालकों में बीच सड़क पर हो रही मारपीट का यह वीडियो रा

.

यह है पूरा मामला

बता दें कि कार टकराने पर युवकों में हुई मारपीट का यह वायरल वीडियो ग्वालियर के स्टेशन चौराहे पर शनिवार-रविवार दरमियानी रात का बताया जा रहा है। जिसमें एक कर बस स्टैंड की ओर से आ रही थी जबकि दूसरी कर पेट्रोल पंप वाले रास्ते पर थी, तभी दोनों कार आपस में भिड़ गईं थी। कर आपस में टकराते ही उसमें सवार युवको ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों कर सवारी युवक एक दूसरे के साथ भी सड़क पर लात-घूसों से मारपीट करने लगे। सड़क पर कर सेवा आयोग के बीच हो रही मारपीट को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों की वीडियो इकट्ठा हो गई। सड़क पर हो रही युवकों में मारपीट का यह वीडियो रास्ते से गुजर रहे एक अन्य राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लेकिन गौरतलब बात यह है कि जिस चौराहे पर कार सवार युवकों में मारपीट हो रही है वहा से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मारपीट का वीडियो पुलिस अधिकारी को संज्ञान में भी आया है अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में थाने तक कोई भी मामला नहीं पहुंचा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here