Home मध्यप्रदेश Theft of 400 sacks of wheat revealed | 400 बोरी गेहूं चोरी...

Theft of 400 sacks of wheat revealed | 400 बोरी गेहूं चोरी का खुलासा: ड्राइवर ने जानबूझकर तालाब में उतारा था ट्रक, पानी में डुबाकर लाखों का माल हड़पने की थी साजिश – Tikamgarh News

39
0

[ad_1]

शहर के महेंद्र सागर तालाब में रेलिंग तोड़कर पानी में घुसे ट्रक के मामले का सोमवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रक में भरी करीब 400 गेहूं की बोरिया

.

दरअसल, रविवार सुबह एक ट्रक रेलिंग तोड़कर महेंद्र सागर तालाब में घुस गया था। मामले की शिकायत गल्ला व्यापारी विकास चौधरी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि ट्रक क्रमांक MP 09 HG 0708 महेंद्र सागर तालाब में घुस गया था।

व्यापारी ने बताया था कि ट्रक में करीब गेहूं की 44 बोरी दिख रही है, जबकि ट्रक से करीब 406 बोरी गायब है। उन्होंने ड्राइवर पर गेहूं की बोरियां चोरी करने का संदेश जताया था। जिसकी कीमत करीब 6 लाख 70000 बताई गई। इस मामले में एसपी रोहित काशवानी ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ के निर्देश दिए।

ट्रक ड्राइवर अकरम पिता अनवर खान उम्र 30 साल निवासी बीडी कॉलोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि महिला मित्र हिना खान, सुरेन्द्र लोधी और इमरत लोधी के साथ मिलकर गेहूं चोरी की योजना बनाई थी।

कृषि उपज मंडी से ट्रक लोड करने के बाद धजरई पहुंचकर सुरेन्द्र लोधी के घर 400 बोरी उतार दी। सुरेन्द्र लोधी ने अकरम खान को ढाई लाख रुपए दिए। इसके बाद ट्रक ड्राइवर अकरम खान ने चोरी छुपाने के लिए जानबूझकर ट्रक तालाब में घुसा दिया।

पानी में डुबोने की थी प्लानिंग

पुलिस को पूछताछ के दौरान ड्राइवर अकरम खान ने बताया कि ट्रक तालाब में डुबोने की योजना थी। ताकि उसके अंदर भरी बोरियों का पता नहीं चल सके, लेकिन ट्रक पानी के अंदर नहीं गया। किनारे पर ही रुक गया। जिससे ट्रक में रखी बोरियां साफ तौर पर दिखाई दे गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया।

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने गेहूं चोरी के मामले में ट्रक ड्राइवर अकरम खान, उसकी महिला दोस्त हिना पत्नी आजाद खान उम्र 42 निवासी बीडी मजदूर कॉलोनी, सुरेंद्र लोधी और इमरत लोधी निवासी धजरई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में सुरेंद्र और इमरत लोधी फरार बताए जा रहे हैं।

नकदी और माल बरामद

पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र लोधी के घर से 406 गेहूं की बोरियां जब्त की गई है। जिसकी कीमती 670000 रुपए है। इसके अलावा 2 लाख 49 हजार रुपए नकद और 10 लाख कीमत का ट्रक जब्त किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here