Home मध्यप्रदेश Drug dealers and smugglers sent to jail | नशीली दवा बेचने वाले...

Drug dealers and smugglers sent to jail | नशीली दवा बेचने वाले व्यापारी, तस्कर को जेल भेजा: अल्प्राजोलम गोलीयां मिली, एसपी बोले- रिकॉर्ड मिला तो धारा बढ़ाएंगे – Khandwa News

36
0

[ad_1]

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की हैं।

खंडवा में नींद की नशीली दवाई बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। एक आरोपी तस्कर है, वहीं दूसरा व्यापारी है। तस्कर युवक खंडवा का है, व्यापारी महाराष्ट्र के भुसावल का हैं। इनके कब्जे से अल्प्राजोलम नामक करीब 1050 गोलियां बरामद की

.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दूधतलाई के पास दबिश दी गई थी। जहां नेहरू स्कूल की दीवार की आड़ में जुनैद उर्फ जुन्ना पिता आरिफ हुसैन (19) निवासी हातमपुरा बैठा मिला। वो पुलिस को देखकर भागने लगा तो घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसकी जेब में अल्प्राजोलम टेबलेट्स के 41 पत्ते मिले। कुल 405 गोलियां थी। इस संबंध में उसके पास कोई मेडिकल दस्तावेज नहीं थे।

जुनैद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने भुसावल के रहने वाले काजी तुराब अली उर्फ बंटी से गोलियां खरीदना बताया। वहीं बताया कि वो गोलियां बेचने खंडवा आया हुआ है। रात के समय शकर तालाब के पास मिलेगा। पुलिसने शकर तालाब के पास दबिश दी तो तुराब अली वहीं मिला। तुराब के कब्जे से एक थैली में अल्प्राजोलम टेबलेट्स की 545 गोलियां मिली। एसपी राय के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा हैं। पुराना रिकॉर्ड मिला तो गंभीर धाराएं बढ़ाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here